Best Solar Panels In Gujarat 2024 | गुजरात में सबसे अच्छे सोलर पैनल

Best Solar Panels In Gujarat: भारत में बढ़ते हुए सोलर पैनल के इस्तेमाल को देखकर अगर आप भी अपने घर पर या फिर अपने ऑफिस में सोलर पैनल लगवाना चाहते हैं और आप अभी यह जानना चाहते हैं की गुजरात में सबसे अच्छा सोलर पैनल कौन सा है|

तो इस आर्टिकल में हम यह जानेंगे कि गुजरात में सबसे अच्छा सोलर पैनल कौन सा है(Best solar panels in Gujarat) उसी के साथ हम यह भी जानेंगे कि सोलर पैनल के लिए सबसे अच्छी बैटरी कौन सी है और सबसे अच्छा इन्वर्टर कौन सा है| Best solar panels in Gujarat जाने से पहले सबसे पहले हम यह जानेंगे कि आपको किन बातों का ध्यान रखना है|

अपनी बिजली खपत की गणना करें | Calculate your energy needs

किसी भी प्रकार के सोलर पैनल को खरीदने से पहले सबसे पहले आपको आपकी बिजली की खपत की गणना करनी जरूरी है| जिसके वजह से आपको अपना सोलर पैनल चुनने में मदद होगी| अगर आपकी बिजली की खपत प्रतिदिन 5 Unit होगी तो आपको 1 किलोवाट का सोलर पैनल लगवाना जरूरी है| और अगर आपकी बिजली की खपत प्रतिदिन 5 यूनिट से ज्यादा है तो आपको 2 किलोवाट का सोलर पैनल लगवाना जरूरी है|

हमने आपको नीचे एक लिस्ट दी है उसको देखकर आपको कल्पना आ जाएगी कि आपको अपने बिजली की खपत के अनुसार कितने वाट का सोलर पैनल लगवाना जरूरी है|

प्रतिदिन औसत बिजली की खपत (Units/Day)जरूरी सोलर पैनल (kW)
Up to 5 units1 kW
6 – 10 units1 – 2 kW
11 – 15 units2 – 3 kW
16 – 20 units3 – 4 kW
21 – 25 units4 – 5 kW

कई प्रकार के सोलर पैनल बाजार में उपलब्ध है लेकिन उनमें से दो सोलर पैनल के प्रकारों के बारे में हम आज जानेंगे जो सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले सोलर पैनल के प्रकार है| मोनोक्रिस्टलाइन(Monocrystalline) सोलर पैनल और पॉलीक्रिस्टलाइन(Polycrystalline) सोलर पैनल|

  • मोनोक्रिस्टलाइन(Monocrystalline):

यह सोलर पैनल का प्रकार सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला और लोकप्रिय सोलर पैनल का प्रकार है इसके कुछ फायदे भी है और इसके कुछ नुकसान भी है फायदे की बात करें तो यह सोलर पैनल कम जगह में ज्यादा बिजली तैयार करता है| और अगर मोनोक्रिस्टलाइन(Monocrystalline) सोलर पैनल के नुकसान के बारे में बात करें तो बाकी सोलर पैनल के प्रकारों की तुलना में यह सोलर पैनल कीमत में महंगा होता है|

  • पॉलीक्रिस्टलाइन(Polycrystalline):

यह सोलर पैनल का प्रकार मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल के जैसा ही ज्यादातर इस्तेमाल किया जाने वाला सोलर पैनल का प्रकार है और यह मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की तरह ही लोकप्रिय सोलर पैनल का प्रकार है इसके भी कुछ नुकसान है और कुछ फायदे हैं अगर इसके फायदे की बात करें तो यह सोलर पैनल कीमत में बाकी सोलर पैनल के प्रकारों से काफी किफायती होता है और अगर इसके नुकसान के बात करें तो पॉलीक्रिस्टलाइन(Polycrystalline) सोलर पैनल बाकी सोलर पैनल के प्रकारों की तुलना में कम बिजली उत्पन्न करता है|

गुजरात में सबसे अच्छे सोलर पैनल | Best solar panels in Gujarat:

गुजरात में सबसे अच्छे सोलर पैनल
गुजरात में सबसे अच्छे सोलर पैनल

वैसे तो यह बताना काफी मुश्किल है कि गुजरात में सबसे अच्छे सोलर पैनल कौन सी कंपनी उपलब्ध कराती है क्योंकि 2024 में गुजरात में बहुत सारी स्थाई सोलर पैनल कंपनी सोलर पैनल उपलब्ध कराती है|

लेकिन फिर भी लोकप्रियता की आधार पर और सबसे ज्यादा खरीदे जाने वाले सोलर पैनल के आधार पर हम आपको गुजरात में सबसे अच्छे सोलर पैनल बताएंगे|

हम आपको 2 प्रकार के सोलर पैनल कंपनी बताएंगे पहले गुजरात में स्थाई सोलर पैनल कंपनी और दूसरी पूरे भारत में सोलर पैनल उपलब्ध कराने वाले सबसे अच्छी कंपनी| आप अपनी सुविधा के अनुसार आपके लिए सबसे अच्छी सोलर पैनल कंपनी चुन सकते हैं|

यह भी देखें:- 1 किलोवाट सोलर पैनल से क्या क्या चल सकता है

गुजरात में सबसे अच्छे स्थाई सोलर पैनल कंपनी:

अभी हम जानेंगे गुजरात में सबसे अच्छी स्थाई सोलर पैनल कंपनी| यह कंपनी गुजरात में सबसे ज्यादा लोकप्रिय कंपनी है और इन कंपनी के सोलर पैनल सबसे ज्यादा खरीदे जाते हैं|

1. पहल(Pahal) सोलर:

पहल सोलर पैनल कंपनी गुजरात में सबसे अच्छे सोलर पैनल कौन उपलब्ध कराने में जानी जाती है| पहल सोलर गुजरात अहमदाबाद में स्थित है| यह कंपनी कम कीमत में सबसे अच्छे और ज्यादा एफिशिएंसी वाली सोलर पैनल्स के लिए जानी जाती है| और यह गुजरात में सबसे बेहतरीन ग्राहक सेवा उपलब्ध कराती है|

यह कंपनी न सिर्फ सोलर पैनल उपलब्ध कराती है बल्कि सोलर पंप भी उपलब्ध कराती है साथ ही साथ सोलर बैटरी और इनवर्टर भी उपलब्ध कराती है| अगर आपको पहल सोलर पैनल कंपनी से सोलर पैनल लेना है तो आप इनकी वेबसाइट पर जाकर इस कंपनी के बारे में और जानकारी जान सकते हैं|

2. जेजे पीवी सोलर प्राइवेट लिमिटेड(JJ PV Solar Private Limited):

जेजे पीवी सोलर प्राइवेट लिमिटेड यह और एक कई कंपनी है| जो गुजरात राजकोट में स्थित है| यह सोलर पैनल कम कीमत में सबसे अच्छे और बेहतरीन क्वालिटी के सोलर पैनल उपलब्ध कराने में जानी जाती है| अगर आपको अपने घर पर या फिर आपके ऑफिस में सोलर पैनल लगवाना है तो जेजे पीवी सोलर प्राइवेट लिमिटेड आपके लिए एक अच्छी सोलर पैनल कंपनी है|

3. Ksquare Solar:

यह सोलर पैनल कंपनी गुजरात में उभरती हुई स्थाई सोलर पैनल कंपनी है जो कि गुजरात में सबसे अच्छे और टिकाऊ सोलर पैनल उपलब्ध कराने में जानी जाती है यह सोलर कंपनी गुजरात में सबसे अच्छी सोलर ग्राहक सेवा भी उपलब्ध देती है| अगर आपको Ksquare सोलर पैनल से सोलर पैनल लेना है तो आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Ksquare सोलर पैनल के बारे में और जानकारी जान सकते हैं

ऊपर हमने गुजरात में सबसे अच्छे सोलर पैनल निर्माता कंपनियां देखी पर वह सभी कंपनियां गुजरात में स्थाई थी अभी हम राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित सोलर पैनल कंपनी देखेंगे जो कि गुजरात में सबसे अच्छे सोलर पैनल उपलब्ध कराती है|

1. टाटा सोलर(Tata Power Solar):

टाटा सोलर पैनल भारत का एक विश्वसनीय सोलर पैनल ब्रांड है| यह कंपनी टाटा समूह का एक हिस्सा है जिसे 1989 में स्थापित किया गया था| टाटा सोलर पैनल अपने बाकी टाटा के प्रोडक्ट जैसे ही सबसे बेहतरीन क्वालिटी के सोलर पैनल उपलब्ध कराता है| क्योंकि टाटा सोलर पैनल भारत में बहुत दशकों से कम कर रही है इसलिए लोगों का भरोसा बेटा सोलर पैनल पर बाकी कंपनी के तुलना में ज्यादा है|

न सिर्फ सोलर पैनल बल्कि टाटा सोलर भारत में अपने सोलर बैटरी सोलर वाटर पंप और सोलर इनवर्टर के लिए भी जाना जाता है| टाटा सोलर पैनल गुजरात में सबसे अच्छे सोलर पैनल उपलब्ध कराता है| अगर आप लोगों को टाटा सोलर पैनल के बारे में और जानकारी चाहिए तो आप टाटा सोलर के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उसके बारे में और जानकारी ले सकते हैं|

2. वारी सोलर(Waaree solar):

वारी सोलर पैनल भारत की एक उभरती हुई सोलर पैनल कंपनी है जो अपने सबसे बेहतरीन क्वालिटी के सोलर पैनल निर्माण करने में जानी जाती है| वारिस सोलर पैनल गुजरात में भी तेजी से उभरती हुई कंपनी है| यह कंपनी गुजरात में सबसे अच्छे सोलर पैनल उपलब्ध कराती है| यह कंपनी भी सोलर पैनल के साथ सोलर इनवर्टर और सोलर बैटरी भी निर्माण करती है| वारी सोलर पैनल

3. अदानी सोलर(Adani Solar):

अदानी सोलर पैनल भारत की और एक विश्वसनीय सोलर पैनल कंपनी है| जो पूरे देश में अपने बेहतरीन क्वालिटी के सोलर पैनल उपलब्ध कराने में जानी जाती है| अदानी सोलर गुजरात में सबसे अच्छे सोलर पैनल उपलब्ध करा दिए न सिर्फ सोलर पैनल बार की अदानी सोलर गुजरात में सोलर इनवर्टर, सोलर वाटर पंप, सोलर बैटरी भी उपलब्ध कराती है|

यह भी देखें:- 2 किलोवाट सोलर पैनल से क्या क्या चल सकता है

निष्कर्ष:

हमने आपको इस आर्टिकल में गुजरात में सबसे अच्छे सोलर पैनल उपलब्ध कराने वाली कंपनियों के बारे में जानकारी दी है जिसको देखकर आप अपनी आवश्यकता के अनुसार इनमें से किसी भी कंपनी से अपने लिए सबसे अच्छा सोलर पैनल ले सकते हैं| इस बात का ध्यान रखें कि सोलर पैनल लेने से पहले आप यह जान ले की आप जहां पर स्थित है वहां पर सोलर पैनल के लिए| कोई योजना है या नहीं|

Leave a comment